प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी अजय सिंह चंदेल।पुलिस अधीक्षक बगहा द्वारा शनिवार को पुलिस निरीक्षक कार्यालय धनहा में गण्डक पार के चारो थानों के कागजातों का निरीक्षण किया गया। जिसमे लंबित कांडों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि, पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया जाता हैं। जिसके क्रम में गण्डक पार के सभी चारो थाना के थानेदारों एवं आइयो को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि, सभी चारो थानों की लंबित कांडों की समीक्षा की गई। ताकि कांडों का निष्पादन समय से हो सके।
उन्होंने बताया कि, नाईट गार्ड की पेट्रौलिंग, 112 पुलिस की स्थिति, वारंटियों की स्थिति, शिकायत पर कार्यवाई की स्थिति, सहित सभी विषयों पर समीक्षा की गई।
एसपी ने बताया कि, सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है कि, लोगो के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाई करे। लंबित जो कांड हैं उसका तुरंत निष्पादन करे। उन्होंने कहा कि, अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती हैं तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
ऊक्त समीक्षा में पुलिस निरीक्षक धनहा, अमित कुमार सिंह, धनहा थाना प्रभारी, धर्मवीर कुमार भारती, ठकरहा थाना प्रभारी जयनारायण राम, पिपरासी थाना प्रभारी अशोक कुमार, भीतहा थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।