मुखिया प्रतिनिधी के आवास पर स्वागत कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र की अन्य समस्याओं से कराया अवगत।

प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनीयार  पिंटू कुमार रौनियार।

चौतरवा।प्रखंड बगहा एक स्थित पतिलार पंचायत में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के आवास पर माननीय केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री भारत सरकार सतीश चंद्र दुबे का भव्य तरीके से स्वागत कार्यक्रम के तहत मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा एनएच 727 के किनारे ढोल बाजे के साथ स्वागत करते हुए,मां बहुरहिया स्थान में पूजा अर्चना के बाद उनको लड्डू से तौला गया,और अंग वस्त्रों और फूल मालाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ उनको केंद्रीय राज्य मंत्री बनने की बधाई दी गई।डॉअभिषेक मिश्रा ने बताया कि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।कि हमारे क्षेत्र से एक कुशल नेतृत्व करता आज अपनी भागीदारी केंद्र में सुनिश्चित कर रहे हैं,और उनके कुशल नेतृत्व को देखते हुए यह कहना कहीं से भी अतिसयोक्ति नही होगी,ये हमारे भविष्य के मुख्यमंत्री की भी झलक इनमे दिखती है,केंद्रीय राज्य मंत्री ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं केंद्र से और राज्य से मिलने वाले लाभों को गिनाया।बताया साथ ही अपने स्तर से इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन भी दिया।वही प्रखंड स्तर पर सभी पंचायतों के आपदा मित्रों की टीम ने भी अपने समस्याओं का लिखित ज्ञापन माननीय मंत्री को सौंपा अभिनन्दन कुमार ने बताया की हम सभी हर तरह के आपदा और समामजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाते आ रहे है।लेकीन सरकार के तरफ से कोई ठोस आश्वासन नही मिल पाया है।मंत्री ने उनको भी आश्वासन दिया।साथ में विधायक राम सिंह जिला अध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी तुसार सिंग,प्रमोद प्रसाद उर्फ काजू,अशुतोष मालवीय,ऋतु जयसवाल,पप्पू राव,कर्मवीर मिस्रा रौसन तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!