प्रभात इंडिया न्यूज भैरोगंज (सुनील कुमार)भैरोगंज पुलिस के दिवागश्ती टीम ने एक शराब कारोबारी को देशी शराब व मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया ,जिसे न्यायिक शरण मे भेजे जाने की जानकारी दी गई है ।
उपरोक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि उक्त घटना गत रविवार को थानाक्षेत्र के नुनियापट्टी गाँव के दक्षिण महुआ के पेड़ के पास दिवागश्ती टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दरम्यान हुई । इस दिवागश्ती टीम का नेतृत्व थाना के एसआई मनोज कुमार कर रहे थे ।
पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान रामनगर थानाक्षेत्र के इनारबरवा ग्राम निवासी भुआल राम के 25 बर्षीय पुत्र गोविंद राम के तौर पर हुई है ।
मोटरसाइकिल पर सवार गोविंद राम से कुल सोलह लीटर चुलाई गई देशी शराब बरामद की गई । उजले प्लास्टिक के पालिथिनों में बराबर मात्रा में बांधकर रखी गई कुल शराब की मात्रा एक प्लास्टिक बोरे में थी । जो मोटरसाइकिल पर बांधकर चल रहा था । सड़क पर अचानक पुलिस को वाहन जाँच करता देख कारोबारी असहज हो गया और संदिग्ध हरकत करने लगा । उसकी संदिग्घ हरकत को देखते हुए पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और जाँच में शराब पकड़ी गई । पकड़ी गई शराब और हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 22 पी 1617 है, को जप्त करते हुए कारोबारी को न्यायिक शरण मे भेज दिया गया है ।