प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सांप के काटने पर पीड़ित के उपचार में प्रयुक्त होने वाला सुई उपलब्ध नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है। इधर बीते शुक्रवार को सिसई पंचायत के सिकटा गांव में एक युवती अपने घर में काम कर रही थी। इसी बीच किसी विषधर सर्प ने उसे डस लिया। परिजन आनन फानन में उसे लौरिया सरकारी अस्पताल ले गए। महिला उस समय तक जीवित थी। अस्पताल में सुई की अनुपलब्धता के कारण परिजन बेतिया ले गए, जहां विवाहिता शनिचरी के पास ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में सुई नहीं होने से एक महिला की मौत हो गई। बरसात का मौसम होने और सांपों का पानी से निकलकर घरों आदि में घुस जाना आम बात है। जिससे सांप के काटने की ज्यादा संभावना रहता है। इधर जद यू के जिला सचिव और सिकटा निवासी ओजैर तनवीर ने डीएम, प्रमुख और स्थानीय अस्पताल में सांप काटने पर उसके इलाज में प्रयुक्त होने वाले सुई की उपलब्धता की मांग ज्ञापन देकर की है।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!