प्रभात इंडिया न्यूज भितहा (प्रभुनाथ यादव)रविवार को वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुशवाहा के सौजन्य से, प्रखंड के ग्राम बिनही में अवस्थित बुद्धा पब्लिक एकेडमी के प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ता सम्मान सह धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय ने की तथा संचालन शिव व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सांसद द्वारा समारोह में उपस्थित एनडीए के एक एक कार्याताओं के पास स्वयं जाकर एवं उनको अंगवस्त्र देकर तथा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विगत लोक सभा चुनाव में आप सभी के लगन , विश्वास और मेहनत का परिणाम है कि मैं दुसरी बार सांसद चुन कर आया हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं नैतिक कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्टा पूर्वक करता रहूंगा।मेरा मानना है कि अगर वार्ड सदस्य से लेकर एम पी, एम एल ए तक सभी जनप्रतिनिधि अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्य समझने लगे तो जनता का कोई कार्य नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे संज्ञान में अगर कोई भी काम आता है तो उसे हर संभव पूरा कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी जी ने अपने शासन काल में देश का मान बढ़ाया है और 2048 तक भारत को विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है, इस पुनीत कार्य में हम सभी उनके साथ हैं। उनके द्वारा कार्यकर्ताओं से हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखने और समता मूलक समाजवादी समाज की संकल्पना को बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हुआ है।वहीं उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र के बाद पुनः “चलों गांव की ओर” कार्यक्रम मेरे द्वारा जारी रहेगा और गांव गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं निरीक्षण किया जायेगा ।वहीं सभा को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा,लोजपा जिलाध्यक्ष परितोष कुमार राय, अंशुमान पाण्डेय, जुनैद खान, सुग्रीव पाण्डेय,पंकज कुशवाहा,विनय चौबे,आदि लोगों द्वारा संवोधित किया गया तथा सांसद के इस पहल की सराहना की गई।सभा का समापन सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान अनिल जयसवाल, विरेन्द्र पटेल, विनोद कुशवाहा,संत राज गुप्ता,संजय मिश्रा,सीता राम कुशवाहा सुगांती देवी, शाबीर हुसैन,कृष्णा देवी,सोना दूबे सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।