प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा( समीउल्लाह कासमी)क्षअनुमंडल अस्पताल बगहा में रहे पूर्व प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सोमेश्वर प्रसाद सिंह,के निधन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कर उनके तैलाय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई . बता दे कि वे अस्पताल में 14 वें प्रभारी उपाधीक्षक के पद पर 01. 12 2000 से 28 2 2001 तक प्रभार में रहे .और कुशल स्वभाव के साथ चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मधुर संबंध बनाते हुए मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई .इस दौरान शोक सभा में अस्पताल के वरीय चिकित्सा डॉ ए के तिवारी , डा एस पी अग्रवाल, डॉ अरुण कुमार ,डॉ बिद्यानंद पाल ,डॉ बालेश्वर प्रसाद के साथ-साथ प्रभारी उपाधीक्षक डॉ डॉक्टर के बी एन सिंह ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनके निधन पर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया मौक के पर GNM,शालिनी,अनुपमा,रिंकू सिन्हा संगीता आराधना रूसी , किरण,सरला,शहजादी तथा गार्ड महिमा,विमला ,सोनी,राकेशजी,कृष्णा,सावन,आदि मौजूद रहे .