विद्युत विभाग के सक्रियता से आग पर किया गया काबू बाल बाल बड़ी दुर्घटना होने से बची
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी)रविवार की रात्री करीब आठ बजे रात्री में नगर के बगहा बाजार स्थित चित्रांगदा सिनेमा चौक के समीप एन एच 727 मुख्य सड़क सर्विस रोड स्थित पावर ट्रांसफार्मर केवल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग बिकराल रूप धारण कर लिया जिससे आस पास अफरा तफरी मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना विधुत आपूर्ति प्रमंडल बगहा कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु को दी .सूचना मिलते ही कार्यपालक अभियंता ने गंभीरता से लेते हुए सर्व प्रथम विधुत पावर स्टेशन से विधुत आपूर्ति ठप कराया और त्वरित विधुत कर्मी को सूचना देते हुए पावर ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि उक्त पावर ट्रांसफार्मर से मिलने वाली बिजली आपूर्ति उपभोगताओं को सुचारू रूप से मिल सके . बता दे कि पावर ट्रांसफार्मर जिस स्थान पर अवस्थित है वहां एनएच सड़क के दोनों तरफ दुकान प्रतिष्ठान अवस्थित है साथ ही सर्विस रोड पर ठेला खुमचा लगाकर साग सब्जी फल की दुकान सजी रहती है ऐसे में पावर ट्रांसफॉर्मर केबल में आग लगने से बाल बाल बड़ी दुर्घटना होने से बची है