प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)भीतहां सड़क किनारे 35 वर्षो से गुजर वसर कर रहे मुसहर समुदाय के दर्जनों पीड़ित परिवारों द्वारा समाज सेवी जमालुद्दीन अंसारी के अगुवाई में सीओ मंनोरंजन शुक्ला, राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार को आवेदन देकर बसने के लिए भूमि की मांग किया है ।सीओ मंनोरंजन शुक्ला ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच करवाया जायेगा। अगर उस पंचायत में भूमि होगी तो सभी लोगों को बसने के लिए भूमि का बंदोबस्त किया जाएगा। समाज सेवी जमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि 35 वर्ष पहले गंडक नदी के कटाव से विस्थापित होने के बाद चिलवनिया पंचायत के ग्राम चरगहवा मूसहर टोली में सड़क की पटरी पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर गुर्जर बसर कर रहे महादलित परिवारों के सदस्यों की फरियाद के लिए करीब दो वर्ष पूर्व में भितहा अंचलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर घर बनाने के लिए भूमि की मांग की गई थी।मगर अभी तक महादलित परिवारों को बसने के लिए भूमि का बंदोबस्त नहीं किया गया है। भूमिहीन रामप्रीत मुसहर, भुखल मुसहर, वार्ड सदस्य विनोद मुसहर, उपेंद्र मुसहर, हरि मुसहर, अर्जुन मुसहर, काशी मुसहर, गिरी बाबा, सतन आदि लोगों ने कहा कि सड़क की पटरी पर घर होने के कारण खासकर बच्चों के लिए दुर्घटना की चिंता हमेशा बनी रहती है सड़क की धूल फांकने के लिए हम लोग मजबूर हैं हम सभी लोग बाल्मीकि नगर सांसद से भी भूमि बंदोबस्त के लिए गुहार लगा चुके हैं। सांसद द्वारा भी आश्वासन दिया गया मगर अभी तक हम लोगों को बसने के लिए भूमि बंदोबस्त नहीं किया गया।