प्रभात इंडिया न्यूज़ अजय गुप्ता भीतहां।।रविवार को वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुशवाहा के सौजन्य से, प्रखंड के ग्राम बिनही में अवस्थित बुद्धा पब्लिक एकेडमी के प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ता सम्मान सह धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव कुमार राय ने तथा संचालन शिव व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद द्वारा समारोह में उपस्थित एनडीए के एक एक कार्याताओं के पास स्वयं जाकर उनको अंगवस्त्र देकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि विगत लोक सभा चुनाव में आप सभी के लगन , विश्वास और मेहनत का परिणाम है कि मैं दुसरी बार सांसद चुन कर आया हूं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं नैतिक कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्टा पूर्वक करूगा।मेरा मानना है कि अगर वार्ड सदस्य से लेकर एम पी, एम एल तक सभी जनप्रतिनिधि अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्य समझने लगे तो जनता का कोई कार्य नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे संज्ञान में अगर कोई भी काम आता है तो उसे हर संभव पूरा कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी जी अपने शासन काल में देश का मान बढ़ाया है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है, इसके लिए हम सभी उनके साथ हैं। उनके द्वारा कार्यकर्ताओं से हिन्दू मुस्लिम एकता बनाए रखने और समता मूलक समाजवादी समाज की संकल्पना को बनाए रखने की अपील की गई। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र के बाद पुनः चलों गांव की ओर कार्यक्रम मेरे द्वारा जारी रहेगा। वहीं सभा को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय,जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता, पूर्व सरपंच संजय मिश्रा, पूर्व प्रमुख तबरेज आलम, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ललन कुशवाह,लोजपा जिलाध्यक्ष परितोष कुमार राय, अंशुमान पाण्डेय, जुनैद खान, सुग्रीव पाण्डेय,पंकज कुशवाहा,विनय चौबे,आदि लोगों द्वारा संवोधित किया गया।सभा का समापन सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान अनिल जयसवाल, विरेन्द्र पटेल, विनोद कुशवाहा,संत राज गुप्ता,संजय मिश्रा,सुगांती देवी, शाबीर हुसैन,कृष्णा देवी,सोना दूबे सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!