प्रभात इंडिया न्यूज़ भीतहां अजय गुप्ता/ स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के मामले को लेकर राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं ए एस आई बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि अंचल क्षेत्र में जमीन सम्बंधित छोटे बड़े मामलों का निपटारा करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार का आयोजन होता आ रहा है। जहां अधिकांश मामलों का निपटारा दोनों पक्षो की सहमति से किया जाता है। जमीन सम्बंधित हर मामलों के निष्पादन के लिए स्थानीय अंचल एवं थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी दोनों पक्षो को सुनने एवं कागजात देखने के वाद ही कोई भी कार्यवाही किया जाता है। ताकि आम लोगो को छोटे छोटे विवाद के लिए भटकना न पड़े। वही सरकार के निर्देशानुसार सभी राजस्व कार्यालय पर कैम्प लगा कर आपसी बटवारा का काम किया जा रहा है। जिन लोगो का आपसी बटवारा अभी तक नही हुआ है वे तत्काल इस कार्य को करा लें, ताकि जमीन सम्बंधित विवाद भाई भाई में न बढ़े। इसके लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा।
वही राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनता दरबार मे दो मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें रिंकू देवी बनाम राम किशोर सिंह एवं रंगलाल राम एवं नगीना राम के बीच आपसी बटवारा कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनके जमीन की मापी हो सके। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आधा दर्जन से अधिक लोग बिना नोटिस के ही पहुच गए थे जिनका मामला सुनवाई में चल रहा है।