चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतिया, वार्ड नंबर 20 अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय, चौबे टोला के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न।जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में अशोक का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ।ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय परिसर में अतिरिक्त चापाकल का अधिष्ठापन कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी ने विद्यालय का भी किया निरीक्षण।

प्रभात इंडिया न्यूज state co-editor पिंटू कुमार रौनियार 

चनपटिया प्रखंड के पंचायत राज जैतिया में प.चांपरण जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं को लेकर लिए फीडबैक लिया।जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज मनरेगा योजना अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतिया, वार्ड नंबर 20 अवस्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय, चौबे टोला के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में अशोक का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उपस्थित अन्य अधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा अशोक, महोगनी, सागवान आदि का वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही जरूरी है। सभी लोग कम से कम एक-एक वृक्ष जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी व्यक्तियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी-अपनी सहभागिता दें।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय बुनियादी विद्यालय, चौबे टोला का निरीक्षण भी किया। क्लास रूम में पढ़ रहे बच्चों से पढ़ाई और सरकार द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। बच्चों को अच्छे तरीके से पढ़ाई करने को कहा। साथ ही बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों से भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की सम्पूर्ण चहारदीवारी, प्रांगण में अतिरिक्त चापाकल आदि की मांग की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्क्षण चापाकल का अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया। साथ ही चहारदीवारी निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई करने की बात जिलाधिकारी ने कही।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चनपटिया, श्री प्रणव कुमार गिरी, कार्यपालक अभियंता, डीआरडीए, श्री सुरेश कुमार चौधरी, माननीय मुखिया, श्रीमती कृष्णावती देवी, माननीय उप मुखिया, श्री रामप्रवेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य, श्रीमती शीला देवी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!