प्रभात इंडिया न्यूज न्यूज डेस्क/कुमार भास्कर
बेतिया।अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज अकादमी के द्वारा 14 जुलाई रविवार को चंपारण शतरंज अकादेमी के सभागार में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण का शुरुवात आयोजित किया जाएगा । इस निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण की शुरुआत सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक चलेगा उसके बाद सभी खिलाडियों अपने साथ मैच खेल कर अभ्यास करेंगे! निःशुल्क शतरंज सिखाने का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन के द्वारा किया जाएगा! 14 जुलाई रविवार को रात 8 बजे 31वीं चंपारण शतरंज अकैडमी ऑनलाइन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन लीचेस पर किया जाएगा इस प्रतियोगिता पांच चक्रों में खेला जाएगा इस प्रतियोगिता में विभिन्न जगह से खिलाड़ियों भाग लेंगे।