प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।मधुबनी प्रखंड के खोतहवा गाव में प्रधानमंत्री सड़क जर्जर होने के बाद इस रोड पर कीचड़ हो रहा है। बता दें कि यहां से ग्रामीणों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई जगह पर सड़क पर मुरम नहीं डाली गई, इसकी वजह से बारिश के समय में यहां पर पानी भर जाता है, जिस वजह से वहां पर कीचड़ होता है।
गांव के रूमाली देवी, रूमा देवी, झापस गोड़, रमा देवी, सुबास चौधरी ने बताया कि सड़क जर्जर होने के कारण बारिश में कीचड़ हो रहा है। इसकी सूचना ग्राम पंचायत में मुखिया मुलायम यादव, व सांसद को भी दे दी थी, लेकिन अभी कुछ भी निराकरण नहीं हुआ है, रास्ते की स्थिति काफी खराब है यहां मुरम डलवा दी जाए, ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो।