प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी/अजय सिंह चंदेल।भीतहां क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए दी गयी हिदायत,विभिन्न सड़कों पर जल जमाव होने कि समस्या को लेकर लोगों ने विधायक से कि शिकायत जिसको गम्भीरता से लेते हुए विधायक ने सम्बंधित अभियंता से तत्काल जांच कर दुरूस्त करने कि दी हिदायत,पिपरा पिपरासी तटबंध के बरहरिया से लेकर चन्दरपुर पीपी तटबंध और विभिन्न नोजो का किया गया निरीक्षण,गुरुवार को वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए जनसंपर्क किया गया। जिसमें खैरवा पंचायत के खैरवा,कतिकहीं, भरपटिया बलुही ,हथुअहवा पंचायत के रुपही,हथुअहवा बिनही,चिलवनिया , इत्यादि गांवों में लोगों से मुलाकात के दौरान उनकी समस्याओं को सूना गया एवं उन समस्याओं के निदान के लिए उनके द्वारा संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को आदेश दिया गया।इस क्रम में हथुअहवा चौक के पास एवं खैरवा पंचायत के बलुहीं गांव में रोड पर जलजमाव की समस्या को लोगों द्वारा उठाए गए। जिसमें विधायक ने आंन द स्पाट दुरभाष पर संबंधित कार्यपालक अभियंता से उन जगहों को देखकर उसे ठीक कराने की बात कही गई। जिसमें विधायक ने बताया कि कार्यपालक अभियंता अभी इसी क्षेत्र में हैं, उन्होंने कहा है कि मैं आज हीं जहां जलजमाव हो रहा है उसे देख कर अग्रतर कार्यवाही शुरू कर देता हूं।
वहीं विधायक द्वारा कहा गया कि आम लोगों को किसी तरह कि समस्या अगले आती है तो वो लोग सीधे बिना किसी भी हिचक के हमसे दुरभाष पर सम्पर्क कर सकते हैं तत्काल उनकी समस्या का निदान किया जायेगा। विधायक द्वारा भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में भी लोगों से जानकारी साझा कि गयी।वही बरसात को देखते हुए पिपरा पिपरासी तटबंध के बरहरिया से लेकर चन्दरपुर से 0 किमी तक तटबंध सहीत विभिन्न नोजो का निरीक्षण कर अभियंताओं से ली गयी जानकारी और दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा,हृदयानंद गोंड़ बुलेट सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय समाजसेवी अंशुमान पाण्डेय ,नरेश कश्यप, बैजनाथ राय,मनीष कुमार सिंह,संजय पाण्डेय मुन्ना साह राजकुमार यादव, सहित सभी सैकड़ों कि संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणो कि उपस्थिति रही।