प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.मधुबनी।मधुबनी प्रखंड क्षेत्र में रंगल्लही तटबंध से लेकर क्षेत्र में गंडक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। मधुबनी प्रखंड में आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। गांव छोड़कर लोग तटबंध पर आ कर आश्रय ले रहे हैं। मानसून के सक्रिय होने से हो रही बारिश से गंडक नदी में पुन:जल स्तर बढ़ना शुरू हुआ भारी बारिश होने के कारण गंडक नदी में उफान आने से हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है। विधायक रिंकू सिंह ने विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व अपने समर्थकों के साथ बुधवार को तटबंध से लेकर क्षेत्र का बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावितों से उनकी समस्याएं जानी। उनकी तत्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विधायक ने प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि हम सरकारी व गैर सरकारी दोनों स्तर पर हर संभव मदद कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के कार्य व कटावरोधी कार्य में अनियमितता को देखते हुए विधायक ने भड़क गए व कार्रवाई के चेतावनी देते हुए कहा कि बांधो की दिन – रात करें निगरानी, किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं, रंगललही में तठबंध की जाँच के क्रम मे पाया गया की बांध का कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा। यह लापरवाही और मनमानी अभियंताओं के संरक्षण में हो रहा है। विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। संवेदक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।