प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।लौरिया थाना में कार्यरत चौकीदार बनहु हजरा के हत्या मामले में मृतक चौकीदार के पुत्र दिलावार पासवान ने दो अज्ञात पर लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की चौकीदार बनहु हजरा के हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर पहलु पर सुक्षमता से जांच कर रही है। किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। शीघ्र ही इस मामले की गुत्थी सुलझेगी।