प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।थानाक्षेत्र के तेलपुरदेवराज में शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने के आरोपी हसीबुर रहमान के घर कोर्ट द्वारा जारी इशतेहार चिपकाया गया।
पु अ नि सुनीता कुमारी एवं पु अनि निशी कुमारी एवं सशस्त्र बल के उपस्थिति में आरोपी के फरार रहने पर कोर्ट द्वारा इशतेहार चिपकाया गया।
आरोपी हसीबुर रहमान पर लौंरिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज थी। जिसमें उनपर शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने का प्राथमिकी दर्ज है।जिसमें उनपर कोर्ट द्वारा इशतेहार निकाला गया है।जिसे लौरिया पुलिस द्वारा आरोपी के तेलपुर अवस्थित आवास पर चिपकाया गया है।