प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भितहा:गुरुवार की देर शाम अंचल के चंद्रपुर के समीप पीपी तटबंध का निरीक्षण करते हुए सीओ मनोरंज शुक्ला एवं राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार द्वारा मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अभियंता धर्मेंद्र कुमार से नदी एवं तटबंध की सुरक्षा को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ श्री शुक्ला ने बताया कि अभी नदी के जल स्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। फिल हाल नदी से तटबंध को कोई खतरा नही है। वही दो दिनों से हुए लगातार बारिश होने के कारण पीपी तटबंध के किनारे जो रेन कट हुआ था। उसको सिचाई विभाग के द्वारा बोरी पिचिंग कर भरवा जा रहा है। जिसकी निगरानी के लिए विभाग के एसडीओ एवं जेई धर्मेंद्र कुमार तटबंध पर कैम्प कर रहे है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में मौके पर उपस्थित अभियंता से नदी और तटबंध की जानकारी ली गयी और तटबंध की सुरक्षा सहित नदी के जल स्तर को लेकर जानकारी लिया गया। इस दौरान अभियंता को निर्देशित किया गया कि नदी और तटबंध पर पैनी नजर रखे। कही से किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि नदी के जल स्तर को देखते हुए नदी में छोटे नावों के संचालन पर पूर्णतः रोक लगाया गया है। वही दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि नदी के जल स्तर में लगातार बृद्धि होने की संभावना जताया जा रहा है इसके लिए दियारा वासियों को सचेत रहना होगा।