प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।जानकारी के अनुसार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने सभी अभिभावकों से बच्चीयो को विधालय में भेजने की अपील की है। तथा यह भी कहा की विवाद समाप्ति के लिए हर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु वरीय अधिकारी को पत्र लिखा गया है। पठन पाठन सामान्य हो और शांती से बच्चीया पढ़ें इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें की बीते शुक्रवार को भोजन के मेनु एवं फ्रेंचाइज को लेकर बच्चीयो में मारपीट हुई थी और चार घंटों तक विधालय में अफरातफरी का माहौल कायम रहा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अंचल अधिकारी लौरिया के पसीने छुट गये थे।
दो आला अधिकारियों की टीम भी शनिवार को कस्तुरबा विधालय में विवाद को जांच करने गये थे।
घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी छुट्टी पर गई बच्चीया स्कूल वापस नहीं आई है और अब तक इस विधालय में माहौल सामान्य करने हेतु कोइ सार्थक पहल नहीं हुआ है। जो आमलोगों में चर्चा का विषय है।
सूत्रों की माने तो विधालय में गुटबाजी अभी भी चरम सीमा पर है।