प्रभात इंडिया न्यूज ।

भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत में अवस्थित मुराडीह बाजार में वर्षों पहले बना सेंड पिछले साल गीर गया जिसमें खाली पड़े सेंड वाली जगह को स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसको लेकर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तबरेज आलम ने भितहा सीओ को एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि बाजार समिति द्वारा बनवाये गये सेंड में ही पहले बाजार लगता था और जबसे यह सेंड गीर गया है तबसे बाजार मुख्य मार्ग के दोनों तरफ लगता है और आये दिन बाजार के दोनों तरफ सडक पर जाम लग जाता है जिससे आने जाने लोगों कि परेशानी बढ़ जाती है। जिसमे उनके द्वारा पंचायत समिति के माध्यम से उक्त सेंड के जगह पर मनरेगा से सेंड निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंजुरी करायी गयी है परन्तु कुछ लोगों द्वारा उक्त जगह को अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे सेंड निर्माण में कठिनाइ हो सकती है।जनाब आलम ने बताया कि उक्त जगह पर जब सेंड निर्माण हो जायेगा तो बाजार पुनः यहां लगने लगेगा और मुख्य सड़क भी बाधित नहीं होगा। वही इस सम्बन्ध में राजस्व अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कराकर नियमानुकुल कार्यवाही कि जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!