प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.लौरिया।थानाक्षेत्र के नगर पंचायत लौरिया के पडरौन धांगड टोली में विनोद धांगड के घर के पास से चालीस लीटर देशी शराब को बरामद करने में लौरिया पुलिस ने सफलता पाई है।
हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की चालीस लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई है शराब कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है। छापेमारी जारी रहेगी।