अभिभावकों ने भी लौरिया थाने में दिया आवेदन।
प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू. लौरिया
बता दें की बीते शुक्रवार कै लौरिया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में भोजन के मेनु एवं फ्रेंचाइज को लेकर विवाद शुरू हुआ था और मामला मारपीट तक चला गया। हंगामे को शांत कराने में लौरिया पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अंचल अधिकारी लौरिया भी पहुंचे थे। चार घंटे चले हाइटेक ड्रामा के बाद मामला शांत हुआ था। जिस मामले को जांच करने जिला के दो आला अधिकारी पहुंचे थे।
गुटबाजी को लेकर विधालय से एक दर्जन छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ छुट्टी लेकर घर चले गए।
पिछले दो दिनों से कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का विवाद का चर्चा प्रखंड में जोरों से है।
लौरिया थाने में अभिभावक रंजीत साह दिनेश प्रसाद दीनानाथ साह एवं वसंत साह ने विधालय प्रशासन पर बच्ची यो के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया की कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में चल रहे गुटबाजी से उत्पन्न विवाद को वरीय अधिकारी से अवगत करा दिया गया है। विधालय में माहौल सामान्य हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।