प्रभात इंडिया न्यूज़ स. सू.बगहा , एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी गंडक बैराज कैंप में हुई।इस बैठक में कहा गया है कि भारत–नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहेगा।साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी,मानव तस्करी,शराब तस्करी,मानव व्यापार,सुरक्षा,नक्सल विरोधी,नारकोटिक्स,वन उत्पाद,वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए।सीमा पर अपराधियों को रोकने के लिए सूचना आदान प्रदान करे,ताकि वैसे अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।साथ ही साथ इस बैठक में आगे कहा गया है कि वैसे लोगों पर भी नजर रखना है।जो अपराधी प्रवृत्ति के है।बैठक में सीमा की सुरक्षा के लिए कई रणनीति बनाई गई है।इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारियो ने सहमति जताई की आपसी सहयोग के साथ आपसी तालमेल बनाए रखेंगे।इस बैठक मे एसएसबी की ओर से द्वितीय कमान अधिकारी गोविंद कुमार ठाकुर,44वीं वाहिनी,आर बी सिंह,उप कमांडेंट,65वीं वाहिनी,उमा शंकर नाशना,उप कमांडेंट 21वीं वाहिनी तथा एपीएफ नेपाल से एस पी प्रकाश वागले,रंजन बुद्धाथोकी,उप कमांडेंट,सूरज छेत्री,डी.एस.पी. 31वीं समवाय त्रिवेणी के साथ सभी सीमा चौकी प्रभारी भाग लिए।