पुलिस ने एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया।

प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना में रंगदारी मांगने और आर्म्स एक्ट में चार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया।मामला रामनगर थाना अंतर्गत है जिसमें व्यवसाईयों द्वारा शिकायत किया गया था कि कथित लोगों के द्वारा मोबाइल फोंन के माध्यम से रंगदारी मांगा जा रहा है।जिसमें एसपी के निर्देश पर रामनगर की गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।शुक्रवार को बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन अभियुक्त द्वारा एक ही सिम के जरिए कई व्यवसाईयों से मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया।जिसके आलोक में मेरे निर्देश पर रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें संगलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया।जिनका नाम रजनीश कुमार मिश्रा,अमित कुमार दुबे,सन्नी तिवारी को गिरफ्तार किया गया साथ ही इन सभी मामलों में सिम दुकानदार अनिल कुशवाहा जो गलत आईडी देकर मोबाइल इन लोगों को दिया था इसे भी गिरफ्तार किया गया।वही इन अभियुक्तों के पास से मोबाइल फोन,एक देसी कट्टा,तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया।वहीं पुलिस द्वारा इन लोगों पर कई सारे धारो जिनमें आर्म्स एक्ट,रंगदारी के मामले पुलिस ने दर्ज कर चारो अभियुक्तको जेल में भेजा गया।इस उदभेदन में रामनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पुलिस निरीक्षक रामनगर थानाध्यक्ष,डी०आई०यू०टीम पुलिस टीम बगहा,पु०अ०नि सतीश कुमार,रामनगर साह,अजय कुमार,मनोज प्रसाद,कुमकुम कुमारी,नेहा कुमारी बीएमपी सशस्त्र पुलिस बल द्वारा इस मामले का सफल उदभेदन किया गया।बगहा एसपी ने गठित टीम को पुरस्कृत करने की बात कही।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!