प्रभात इंडिया न्यूज़/अजय गुप्ता भीतहां दहेज में मोटरसाइकील की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने सीमा की गला में फांसी लगाकर की हत्या। मृतक की भाई हरिंदर राम ने बताया कि सुबह में 9 बजे सूचना मिली कि दहेज में मोटरसाइकील नही देने पर मेरी बहन को उसके ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दिए हैं। धनहा थाना क्षेत्र के ग्राम कट्ठार निवासी मृतक की मां मराछी देवी ने अपने अवेदन में लिखी है कि सीमा देवी 28 वर्ष की शादी दस वर्ष पूर्व सुनील राम पिता राधा राम ग्राम मुड़ाडीह टाड थाना भितहा निवासी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पुत्री के सुसराल वाले दहेज में मोटर साईकिल को लेकर लागतार प्रताडित करते आ रहे थे डिमांड पूरी नहीं करने पर मेरी पुत्री के सुसराल वाले फासी लगाकर हत्या कर दिए। मृतक की मां मराछी देवी के आवेदन पर पति और सास ससुर सहित कुल 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मृतक का एक 6 वर्ष पुत्र मुन्ना राम व पुत्री किरन कुमारी 10 माह की हैं।
मृतक पाच बहन व दो भाई है। मृतक की पिता की पूर्व में देहांत हो चुका है। मृतक अपने पिता के चौथी संतान थी। भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की मां मराछी देवी के द्वारा आवेदन देकर सात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है ।मृतक के अभियुक्त को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।