प्रभात इंडिया न्यूज़ स.सू.अजय गुप्ता
गुरुवार को प्रखंड के पंचायत राज मच्छहाँ मुखिया अशोक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से मुखिया, सभी वार्ड सदस्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रधानाध्यापक बैरटवा उच्च विद्यालय, सभी आशा कार्यकर्त्ता, आशा फेसिलिटेटर, ए एन एम एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत प्लानिंग एन्ड फेसिलिटेशन टीम का दूसरा बैठक किया गया.। इससे पंचायत के चहुओर विकास के लिये ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान तैयार करते हुवे पंचायत के विकास में सभी विभाग के अधिकारियो को सहयोग करना है ताकि पंचायत का विकास को आगे बढ़ाया जा सके। मुखिया के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को हैल्थी पंचायत थीम को कामयाब बनाने के लिये यथा संभव सहयोग करने हेतु निवेदन किया गया।सभी गर्भवती महिलाये अपना प्रसव पूर्व जाँच करवा पाये सभी शिशु एवं बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके, शिक्षा को सुदृढ़ किया जा सके, विशेषकर जीरो ड्राप आउट पर विशेष ध्यान देने की बात बतायी गई। इसके साथ ही स्कूल से ड्राप आउट हुयी लड़कियों को जो कक्षा 8 वीं पढकर ड्राप आउट हो गई हैं उन्हें पुनः नामांकित कराते हुवे छात्रवृति योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाय।संचारी एवं गैर संचारी रोग से समुदाय को बचाया जा सके।11 जुलाई से शुरू हो रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा, गूगल रीड अलोंग ऐप्प जिससे छोटे बच्चों कक्षा 1 से 5 वीं तक को मोबाइल एप्प से पढ़ने इत्यादि को लेकर ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फेसिलिटेशन टीम की बैठक की गयी। जिसमे पंचायत के मुखिया अशोक कुमार गुप्ता के साथ पिरामल के जिला स्तरीय अधिकारी राजू सिंह, पिरामल के प्रोग्राम लीडर अब्दुल्लाह अंसारी, दिव्यांक कुमार ,वार्ड सदस्य, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार ए एन एम प्रज्ञान राकेश, ए एन एम नीतू कुमारी तथा आशा और गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।