प्रभात इंडिया न्यूज़ (स. सू.)मधुबनी, अजय सिंह चंदेल।बाल विकास परियोजना कार्यालय मधुबनी में सोमवार को पोषण ट्रैकर को लेकर सभी सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में मधुबनी-पिपरासी प्रखंड के सभी सेविका उपस्थित रही।
प्रशिक्षण के उपरांत प्रभारी सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि, प्रशिक्षण में बच्चो की निगरानी करना, समय समय पर वजन, हाइट जांच करना, आधार जोड़ना, हाजरी बनना, आदि विषयों पर एक दिन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। वही समय से केंद्र संचालन पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
वही यूनिसेफ के बीएमसी संतोष सिंह राठौर ने टीकाकरण पर सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया। एवं टीकाकरण में सहयोग करने का अपील किया।
प्रशिक्षण देते हुए पर्यवेक्षिका यास्मीन शहनाज ने कहा कि, सरकार के आदेशों का सभी को पालन करना चाहिए। सभी योजनाओं को धरातल पर ईमानदारी से उतारना चाहिये। ऊक्त अवसर पर पर्यवेक्षिका, शिला गुप्ता, पूनम कुमारी, प्रखंड समन्वयक तारकेश्वर कुमार, प्रधान लिपक पवन कुमार, कार्यपालक सहाय, दीपक कुमार सहित सभी सेविका उपस्थित रही।