प्रभात इंडिया न्यूज़ मधुबनी,(स. सू.)अजय सिंह चंदेल।धनहा: यूपी बिहार के सीमा बरवा से धनहा पुलिस ने रविवार को दो पिकअप में लदे 5 गोवंश बरामद किए,तथा पशु तस्कर व दोनो पिकअप के चालक फरार हो गए।थाना अध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि गस्त के क्रम में पुलिस टीम द्वारा बिहार में प्रवेश कर रहे थे पुलिस को देख दोनो पिकअप के चालक वाहन रोक कर भाग गए।तलाशी ली गई तो एक पिकअप में एक अदद और दूसरे पिकअप में 4 अदद गोवंश लदे मिले।पिकअप को थाना लाया गया है पिकप के गाड़ी के नंबर के आधार पे अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है।