पारस नाथ सिंह को अध्यक्ष और रामधनी प्रसाद बने सचिव
प्रभात इंडिया न्यूज़/(स.सू.भीतहां )अजय गुप्ता भितहा-जिला प्राथमिक शिक्षा सघ के पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आंचल प्राथमिक शिक्षक संघ पिपरासी का चुनाव का चुनाव होना था जिसमें जिला से आए चुनाव प्रबंधन के पर्यवेक्षक सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव पदाधिकारी श्री राजीव सिंह के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मत से पारसनाथ सिंह को अध्यक्ष और रामधनी प्रसाद को सचिव के रूप में चुना गया तथा उपसचिव अर्चना राय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उपकोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सुभाष कुमार भारती, राज्य प्रतिनिधि प्रदुमन पांडे, जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल प्रतिनिधि मोहम्मद इस्माइल, मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मातथा कार्यालय सचिव मोहम्मद ताहिर को चुना गया बता दे की पारसनाथ सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया टोला भैसहा में कार्यरत है वही अध्यक्ष बनने के बाद पारसनाथ सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ के हर विषम परिस्थितियों में साथ रहने का काम करूंगा