प्रभात इंडिया न्यूज़/लौरिया। लौरिया थानाक्षेत्र के देऊरवा गांव मे छापेमारी करके दो एस सी एस टी एक्ट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी उनके आवास से की गई है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा देवराज गांव के स्व बुधन पंडित के पुत्र रामायण पंडित एवं व्यास पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दोनों की गिरफ्तारी उनके आवास से की गई है।
छापेमारी दल में अवर निरीक्षक निरंजन मंडल एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।