श्रमदान कर लोग कर रहे है जर्जर सड़क की मरम्मत, मदद ना मिलने पर लोगों ने उठाया कदम
प्रभात इंडिया न्यूज/गौनहा (अजय कुमार दूबे)
गौनाहा प्रखंड अंतर्गत मटियरिया पंचायत से बेलसंडी पंचायत को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को लोगो द्वारा श्रम दान कर मरम्मत किया जा रहा हैं। बताते चले की काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें ना तो विधायक, सांसद और ना ही जिला पार्षद और ना ही स्थानीय मुखिया के द्वारा किसी तरह की मदद नही मिली। जिसके बाद लोगों द्वारा श्रमदान कर सड़क की मरम्मती की जा रही है। बता दें कि जर्जर सड़क के सटे पकड़ी खुर्द की जनता श्रमदान कर जर्जर सड़क की मरम्मत करने में जुट गई है। लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्होंने खुद अपना श्रम दान कर सड़क की मरम्मत कर रहे हैं। क्योंकि काफी प्रयासों के बाद भी उन्हें ना तो विधायक, जिला पार्षद और ना ही स्थानीय प्रशासन किसी तरह की मदद मिली जिसके बाद लोगों द्वारा श्रमदान कर सड़क की मरम्मती की जा रही है। बताते चले की सड़क जर्जर होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाता है। बड़े और छोटे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। जनप्रतिनिधियों से लगातार इसको लेकर सड़क बनाने की मांग की गयी। कई बार विभिन्न अखबारों में खबर भी प्रकाशित किया गया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए सांसद से लेकर क्षेत्र के विधायक और नवनिर्वाचित जिला पार्षद व मुखिया से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां तक कि लोगों ने स्थानीय प्रशासन से भी गुहार लगाई। किसीकी ओर से इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाने पर लोगों ने बैठक कर खुद से श्रमदान कर सड़क की मरम्मती करने का निर्णय लिया। जिससे बरसात के दिनों में आने-जाने में परेशानी ना हो।