प्रभात इंडिया न्यूज /बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चंपारण जिला कौंसिल की बैठक कामरेड रामा यादव की अध्यक्षता में हुई ।सर्वप्रथम का. अजीत सरकार जो पूर्णिया के विधायक तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी के सदस्य तथा किसान सभा के बिहार राज्य उपाध्यक्ष थे ।जिनकी हत्या आज ही के दिन 1992 में अपराधीक तत्वों तथा निहित स्वार्थ से वशीभूत पप्पू यादव द्वारा कर दी गई। का. अजीत सरकार पूर्णिया के किसान तथा मजदूरों के जमीनी नेता थे। उन्होंने पूर्णिया, कटिहार ,किशनगंज जिलों के सामंतों के कब्जे में रखे गए नाजायज जमीनों को छीनकर गरीबों को दिलाने का काम किया।का. अजीत सरकार पूर्णिया के गरीब जनता के रग रग में बसे थे। आज हमारे बीच में नहीं रहे ।आज उन्हें क्रांतिकारी सलाम करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि अभी 18 वीं लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है ।उससे देश के किसानों का मनोबल ऊंचा हुआ है ।किसानों के जहां भी मजबूत संघर्ष हुए, वहां भारतीय भारतीय जनता पार्टी तथा नरेंद्र मोदी की करारी हार हुई है।पंजाब के किसानों ने मोदी को धूल चटा दिया।तो हरियाणा के किसानों ने भाजपा के 10 सीटों में से 5 सीटें छीन कर करारी मात दी।राजस्थान में किसान संघर्ष वाले जिलों में 10 सीटें भाजपा से छीन ली। वहीं सीकर लोक सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा वर्तमान उपाध्यक्ष का. आमरा राम को भारी मतों से किसानों ने विजई बनाया। दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी के 5 किसानों के हत्यारा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को हरा कर बदला ले लिया। वहीं महिला पहलवानों से छेड़ छाड़ करने वाले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को किसानों ने हरा दिया। तो भारतीय जनता पार्टी को 303 की बहुमत से काफी दूर 240 सीटों पर पहुंचा दिया।

अबकी बार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के वैशाखी पर मोदी सरकार कायम है।जो दमनकारी रास्ते पर हो चल रही है।इसने अबकी बार मध्यप्रदेश के मंदशोर के 6 किसानों की खून से लथपथ शिवराज सिंह चौहान को कृषिमंत्री बना कर यह साबित कर दिया है कि आज भी इस सरकार का किसान विरोधी चेहरा है।जिसके खिलाफ एक बार फिर हमें मजबूत किसान आंदोलन को खड़ा करना होगा।

बैठक में जिला मंत्री हरेन्द्र प्रसाद जिले की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।वहीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य का. चांदसी प्रसाद यादव ने संगठन की मजबूती के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।बैठक को जगरनाथ प्रसाद यादव,अवधविहारी प्रसाद ,शिवनाथ राय, गौरीशंकर प्रसाद , शंकर कुमार राव, पारस बैठा, रामायण शर्मा आदि ने संबोधित किया।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!