प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
मधुबनी, राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के, पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने मधुबनी स्थित डॉक्टर पी० आर०राव के निज निवास पर अष्टयाम यज्ञ में सम्मिलित होते हुए कहा कि, हम सब हर सांस के कीमत का अंदाजा लगा लें। इस देह से इसका नाता टूटे उसके पहले भक्ति के धागे से प्रभुता की कलाई पर प्रेम का धागा बांध लेना है।आस्था एवं विश्वास के सागर में गोता लगाते हुए, इस भीषण गर्मी में स्थानीय लोग श्री राम नाम यज्ञ में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो रहे हैं। संभवतः इस यज्ञ के समापन अवसर पर प्रकृति का प्रकोप कम हो जाय, वर्षा के लिए महीनों से किसान एवं आमजन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ०परशुराम राव,ठा०उदयप्रतापसिंह, दिनेश कुमार गुप्ता,महातम यादव, श्याम बिहारी पांडेय, रविंद्र मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।