प्रभात इंडिया न्यूज/भीतहां अजय गुप्ता
रविवार शाम को राज्यसभा सांसद सतीश चंद दुबे को केंद्र राज्य मंत्री बन जाने पर भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर आतिशबाजी किया! वहीं महामंत्री संजय मिश्रा ने बताया कि चंपारण के लाल सतीश चंद दुबे का केंद्र मंत्री में शामिल होने का इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ एक दूसरे को अधीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया! घंटा तक पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गई! नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, और सतीश चंद्र दुबे भी जिंदाबाद नारे की लगाए गए! इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बरसों बाद हम कार्यकर्ताओ कि मुरीद पूरी हुई है नरेंद्र मोदी ने साधारण कार्यकर्ता को केंद्र में मंत्री बना कर सभी कार्यकर्ता मान बढ़ाया!
माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 3 बार प्रधान मंत्री बनने पर राज्य सभा सांसद श्री सतीश चंद्र दुबे जी को मंत्री बनाने पर भीतहाँ मंडल के कार्यकर्ता में काफी खुशी देखने को मिला जिसमें मंडल अध्यक्ष अनिल जसावाल मंडल महामंत्री संजय मिश्रा सुरेन्द्र यादव अमृत मिश्रा मुकेश गुप्ता मोहन शर्मा अनिरुद्ध गुप्ता शिव गुप्ता लालू गुप्ता एवं दर्ज़नों कार्यकर्ता मौजूद रहे