राजनीतिक प्रताड़ना के खिलाफ महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा:राजद

प्रभात इंडिया न्यूज़ बेतिया 07 जून। इंडिया महागठबंधन और मुखिया महासंघ, पश्चिम चम्पारण के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बेतिया शहर में न्याय मार्च निकाल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सभा किया और एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी के अनुपस्थित में एक डी एम राजीव कुमार सिंह को स्मार पत्र दे मुकदमा वापस लेने का बात कहा ।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा केन्द्र सरकार जिस तरह अपने राजनीतिक विरोधियों को ई०डी०. सी० बी० आई, आई० बी० व अन्य संस्थाओं के द्वारा डरा धमका फर्जी मुकदमों में जबरन जेल भेज रही है वैसे ही यहां भाजपा अपने राजनीतिक विरोधी पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशासन को मेल में लेकर मुकदमा द्वारा प्रताड़ित कर रही है। विगत लोकसभा चुनाव में एन० डी० ए० प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार करने के वजह से चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही भाजपा सांसद संजय जयसवाल और नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा भाकपा (माले) नेता और मुखिया नवीन कुमार के पंचायत पर जाँच बैठवा दिया गया। चुनाव बितते बैरिया थाने में काण्ड संख्या- 179/24 दर्ज करा दिया गया।

मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने कहा पूर्व में भी नौतन विधायक द्वारा पटना में प्रधान सचिव, उप मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बैरिया पंचायत का जाँच कराया जा चुका है। जाँच में उनका आरोप निराधार निकला। राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव ने कहा बैरिया थाना परिसर में नवम्बर में पन्द्रवी वित्त आयोग मद से ग्राम पंचायत द्वारा छठ घाट, सीढ़ी निर्माण कराया गया। उसी तालाब के किनारे पंचायत समिति मद से तालाब से मिट्टी काटकर छठा वित्त आयोग मद द्वारा छठ घाट बनाया गया तथा ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा द्वारा छठ घाट केप्रांगण में मिट्टी भराई तथा पेबर ब्लॉक का कार्य कराया गया है। पंचायती राज का कार्य पंचायत सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियन्ता, मनरेगा के पी० ओ० कराते है। लेकिन सांसद और विधायक के दबाव में मुखिया पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने कहा पूर्व में भी भाजपा के द्वारा बगही बघम्बरपुर के पूर्व मुखिया, जिला परिषद् उपाध्यक्ष पर राजनीतिक प्रभाव में लेने के लिए जाँच बैठवाया गया था। इस तरह से हाथापाई प्रताड़ना पर रोक लगाया जाय। कांग्रेस नेता शिवरतन यादव ने कहा चुनावी राजनीति को लेकर मुखिया पर छः महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है जो सरासर ग़लत है। भाकपा नेता केदार चौधरी ने कहा मुकदमा का निष्पक्ष जांच कर मुखिया नवीन कुमार को मुक्त किया जाए। माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा भाजपा भयादोहन की राजनीति कर रही है। सरकार का नाजायज़ फायदा उठा सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित कर रही है।यह मनमानी नहीं चलेगा।जब तक मुकदमा वापसी नही होता आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस के यादवेन्द्र यादव ने कहा हम इंडिया महागठबंधन और मुखिया महासंघ, पश्चिम चम्पारण के लोग माँग करते है कि मुखिया नवीन कुमार पर बैरिया थाना में दर्ज काण्ड संख्या- 179/24 वापस लिया जाय। राजद के हरिशंकर यादव ने कहा राजनीतिक प्रभाव में लाने के लिए भाजपा के प्रभाव में प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक विरोधियों पर मुकदमा करने की परम्परा बन्द करें। कार्यक्रम में माले नेता मंगल चौधरी, फरहान राजा,रिखी साह, जवाहर प्रसाद, संजय यादव, दिनेश गुप्ता अशोक मुखिया,शिव प्रसन्न मुखिया, सुनील यादव, ठाकुर साह, सुरेन्द्र साह, हेमंत साह,रवि कुमार आदि मौजूद थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!