उप मुखिया ने घटिया निर्माण का लगाया आरोप
प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज (गुलाम हाज़िर) भसुरारी पंचायत में बिना सरकारी स्वीकृति के विकास कार्यों को धड़के से किया जा रहा हैं ताकि बाद में सरकारी कर्मियों की मिली भगत से भुगतान कराया जा सकें। बता दें कि चिंतावनपुर गांव के खाहर पइन के समीप बिना वित्तीय स्वीकृति के ही लाखों की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का भी प्रयोग किया जा रहा है। आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि कार्यस्थल पर साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। जिसको लेकर पंचायत के उप मुखिया कुमार सिद्धार्थ ने डीडीसी और बीडीओ को पत्र देकर मामले को अवगत कराया है पत्र में बताया हैं की बिना तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिले आचार संहिता में घटिया पुलिया का निर्माण कार्य किया गया। शिकायत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अधिकारी मौन हैं। शासन की तरफ से गांवों में विकास कार्य कराए जाने के दौरान साइन बोर्ड लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र शासन और प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शासनादेश को ताक पर रख दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग करने की जानकारी दिए जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच करने की जहमत नहीं उठाई। कुमार सिद्धार्थ का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बिना वित्तीय स्वीकृति के ही विकास कार्य कराया जा रहा है। शिकायत करने पर आला अधिकारी जांच कराने की बात कहकर टाल दे रहे हैं। वहीं पत्र देकर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत पंचायत सचिव दिनेश पांडेय का कहना है कि इस योजना का कोई स्वीकृति नहीं दिया गया, मामला संज्ञान में है जांच कराई जाएगी।