प्रभात इंडिया न्यूज नरकटियागंज से (गुलाम हाज़िर) बगहा वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के जीत के बाद कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल बना है। भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए देखे जा रहे है वहीं पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल को फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। भाजपा नेता समृद्ध वर्मा चुनाव परिणाम पर टकटकी लगाये और जानकारी लेते दिखे। भाजपा नेता समृद्ध वर्मा ने इस दौरान कहा कि वाल्मिकीनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर समेत बिहार के अन्य सीटो पर एनडीए को जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। उन्होने कहा कि चंपारण में जनता ने जंगलराज के नुमाइंदो को सिरे से नकार दिया है और धन बल के बल पर जीत का दावा करने वालो की हवा निकाल कर रख दी है। वर्मा ने कहा कि देश में हर हाल में एनडीए की सरकार बनेगी। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा के युवा नेता मौजूद रहें।