प्रभात इंडिया न्यूज भितहा
भितहा: बाल्मीकिनगर लोक सभा से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुशवाहा की ऐतिहासिक जीत पर गंडक पार के प्रखंडो में एनडीए कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है। एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा अपने प्रतिद्वंदी राजद के दीपक यादव को एक लाख से अधिक वोट से पराजय कर दूसरी बार बाल्मीकिनगर लोक सभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस ऐतिहासिक जीत पर जदयू के प्रखंड बिभव कुमार राय, संसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा, जिला पार्षद सुशील शर्मा, मुनिलाल कुशवाहा, गब्बर कुशवाहा, जयप्रकाश राम, सहित एनडीए कार्यकर्ताओ ने सांसद श्री कुशवाहा की जीत पर बधाई दिया है। कार्यकर्ताओ ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बिहार की जनता ने अपार समर्थन दिया है । एक बार पुनः श्री मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।