_नरकटियागंज व गोरखपुर रेल खंड पर_ एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रहा ठप
एक्सप्रेस समेत तीन पैसेंजर ट्रेन परिचालन रद्द
प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा गुरुवार की रात्री करीब 8 बजे मौसम अचानक बदलने के साथ तेज चक्रवात आंधी पानी आने से नरकटियागंज एवं गोरखपुर रेल खंड के खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप विशाल पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिरने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया जिससे उक्त रूट के मार्ग से करीब 14.30 घंटा रेल परिचालन ठप हो गया . रेल के संबंधित विभाग के कर्मियों के सहयोग से रेलवे ट्रैक से गिरा पेड़ हटाने के पश्चात शनिवार को 9 .47 बजे से ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से बहाल किया गया . हल्लाकि रात्रि में रेलवे ट्रैक बाधित रहने से जननायक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दूसरे रेलवे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया वही डाउन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन वाल्मीकि नगर रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही इसके पश्चात ही तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया उक्त जानकारी देते हुए।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सूची कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बनारस मंडल अंतर्गत नरकटियागंज गोरखपुर रेल खंड के खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप विशाल पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया जिस कारण एक्सप्रेस समेत पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था शनिवार को सुबह 9: 47 बजे रेलवे ट्रैक से पूरी तरह गिरे पेड़ को काट कर हटाने के पश्चात रेलवे ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया हालांकि प्रति दिन सुबह बगहा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बगहा रेलवे स्टेशन 11 44 बजे गुजरी .उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन चक्रवात आंधी पानी से जगह जगह रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से खड़ी रही .
बता दे कि रात्री में ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को रात भर ट्रेन में बितानी पड़ी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।