प्रभात इंडिया न्यूज बगहा समीउल्लाह कासमी
बगहा गुरुवार की रात्रि करीब 8:00 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ ही चक्रवात आंधी पानी करीब एक घंटे तक धुआंधार चलते रहने से लोगों का आम जनजीवन प्रभावित हो गया इसके साथ ही लोगों के खपरैल फूस घर के कई लोगो का छप्पर तेज हवा की चपेट मे आने से उड़ गए .इतना ही नहीं जगह जगह पेड़ पौधे के साथ विधुत पोल व तार क्षतिग्रस्त होने से रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहा वहीं विद्युत विभाग की सक्रियता से विद्युत कर में रात से लेकर सुबह तक क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं तार की मरम्मती कार्य में जुटे रहे जिसका नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार की सुबह 8: 43 बजे 33 केवी के सभी पावर सब स्टेशनों से विद्युत आपूर्ति को पूर्व की भांति सुचारू रूप से बहाल करने में सफलता हासिल कर लिया वही 11 केवी के एचटी व एलटी तार बदलने एवम मरम्मती में विद्युत कर्मी जुटे रहे ताकि विधुत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल किया जा सके उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि रात्रि में अचानक मौसम बदलने के साथ चक्रवात आंधी पानी की चपेट में आने से रामनगर पावर ग्रिड से बगहा पावर ग्रिड को मिलने वाली 33 केवी एवम 11 केवी विद्युत तार में करीब छह दर्जन से अधिक स्थलो पर फॉल्ट व पोल तार क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति रात भर बाधित हो गया था वही विद्युत विभाग के द्वारा जगह-जगह विधुत फॉल्ट एवं पोल तार क्षतिग्रस्त की मरम्मती कार्य के लिए सहायक अभियंता कनीय अभियंताओ के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर विद्युत पोल तार एवं विद्युत फॉल्ट की मरम्मती कार्य के लिए लगाया गया था विद्युत कर्मियों के अथक प्रयास से सर्वप्रथम सुबह 8:45 बजे ही 33 कवि विद्युत तार से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहस कर दिया गया वही 11 केवी तार की मरम्मती कार्य में विद्युत कार्य में जुटे रहे साथ ही जिन-जिन सब पावर स्टेशनों से विद्युत मरम्मती कार्य पूर्ण होने के साथ उक्त पावर सब स्टेशनों से उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी पावर सब स्टेशनों से उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी इसके लिए विद्युत कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे हुए हैं।