प्रभात इंडिया न्यूज/शशि कुमार न्यूज डेस्क बिहार
योगापट्टी । वाल्मिकी नगर लोक सभा का चुनाव बीतने के साथ ही चौक चौराहों दुकानों और खास कर वाग बगीचो में समर्थकों। के बीच अपने अपने उम्मीदवारों के जीत का कयास लगाने की शील शीला जारी है जबकि सच्चाई से पर्दा मत गड़ना ,के बाद ही उठेगा फिलहाल वोट के ठेकेदार खर्च का ब्योरा और जाति धर्म और विकास के नाम पर वोट का समीकरण बताकर उम्मीदवार को जीत की दरिया में गोते लगाने के लिए छोड़ दिए है लेकिन सोचने वाली बात है की जब परिणाम सामने आएगा तो क्या होगा अब जनता सोचने समझने के बाद ही अपना मुहर लगती हैं सेमरी मन स्थान के पास बगीचे मे बैठे गुड्डू सिंह,राम इकबाल, चौरसिया ,माधव साह,का कहना है की सबका भाग्य इ वी एम में कैद है जनता का फैसला कभी गलत नही होता मुर्गा और दारू का जमाना बदल गया जो विकास का काम करेगा वही जानता पर राज करेगा