प्रभात इंडिया न्यूज/राणा प्रताप गुप्ता।
बेतिया।राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।और लोगों से अपील की है,कि बिना किसी खास वजह के घर से बाहर न निकलें। अधिक से अधिक पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे और स्वास्थ्य एवं शरीर पर इस गर्मी का प्रभाव न पड़े। इधर इस भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल सुबह 6 से 10:00 तक चलाने का निर्देश दिया है। वही इस आदेश को 8 जून तक के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है। इससे पहले सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कक्षाएं संचालित हो रही थी ऐसा आदेश दिया गया था।इस भीषण गर्मी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने यह बदलाव किया है।
और आदेश ज्ञापांक 1030, दिनांक 13.05.2024 द्वारा ग्रीष्मावकाश के बाद राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय (संस्कृत विद्यालय सहित) विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वा० 06.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक निर्धारित की गयी थी। जो उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दिनांक 08.06.2024 तक के लिए प्रारंभिक विद्यालय (कक्षा 1-8) तक के विद्यालयों के संचालन की अवधि पूर्वाहन 06.00 बजे से 10.00 बजे तक निर्धारित की गई है। साथ ही, मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाएँ पूर्ववत् की तरह आयोजित होती रहेंगी।वही 10.00 बजे के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिए जाने के उपरान्त ये बच्चे अपने घर को प्रस्थान कर जाएँगे।
और पूर्व की आदेश ज्ञापांक 1030, दिनांक 13.05.2024 के शेष अंश यथावत रहेंगे।इस पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।