ट्रेक्टर की ट्राली में छुपाकर ले जाया जा रहा था शराब
प्रभात इंडिया न्यूज़ भितहा (प्रभुनाथ यादव)
स्थानीय पुलिस को शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को जिसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिन में गुप्त सूचना के आधार पर यूपी -बिहार सीमा अवस्थित बिनही चेक पोस्ट से चेकिंग के दौरान महिन्द्रा ट्रैक्टर के साथ जुड़ी ट्राली के नीचे बने वाक्स के अंदर छुपाकर रखे गए आफिसर्स ज्वाइस अंग्रेजी शराब की 33 पेटी से 180 एम एल की 1584 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ जिउत प्रसाद पिता भिखारी प्रसाद, ग्राम -धोबीघटवा पलावट टोला,थाना -बरवापटृटी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बिहार मद्य निषेध कानून के अंतर्गत भितहा थाना काण्ड संख्या 57/27 कायम कर गिरफ्तार अभियुक्त को बगहा कोर्ट भेजा गया।