संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरो
रंजन कुमार की रिपोर्ट // नरकटियागंज नगर के लोहापट्टी में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नगर के लोहापट्टी निवासी 28 वर्षीय गौरव कुमार केसरी के रूप में हुई है।सूचना पर पहुँची शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले है।पप्रतीत हो रहा है कि युवक के साथ मारपीट की गई है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि मृतक की मां वसंती देवी ने बताया कि पड़ोसी दीपू , भोली समेत अन्य ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की थी। वोट देकर लौटने के दौरान उसके साथ मारपीट की गई है और रात में उसकी मौत हो गई।एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि युवक नशा भी करता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।