बूथों पर उमड़ा हर तरह के वोटरों का हुजूम, छठे चरण के मतदान
प्रभात इंडिया न्यूज भितहा
भितहा शनिवार को मतदान करने के लिए अहले सुबह 6 बजे ही लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केन्द्र पहुच गये। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं कि लम्बी कतार लग गयी। जिसमें बुथ संख्या
268,269,270,271,266,267,280,290,302,303,300,304,301 पर महिला मतदाताओ के साथ पुरुष मतदाताओ कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी।वही भितहा को 6 सेक्टर में बाटा गया था जिसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने सेक्टरों में तैनात रहे।चप्पे चप्पे पुलिस बल कि रही तैनाती। चुनाव गतिविधि पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार पंडित, सीओ मनोरंजन शुक्ला, काफी सक्रिय रहे।वही भितहा में सामाचार प्रेषण तक शान्ति पुर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।दुसरी तरफ पहली बार मतदान देने वाले युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वही भितहा कन्ट्रोल रूम में चुनाव के पल पल का रिपोर्ट लेते हुए चुनाव कर्मियों को देखा गया। सामाचार प्रेषण तक भितहा में तीन बजे तक 52 %शाम छः बजे 57.85% फीसदी मतदान हुआ।