रंजन कुमार नरकटियागंज // नरकटियागंज भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल यादव ने गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के पक्ष में रोड शो किया।रोड शो में सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।लोगो का हुजूम सड़क के अलावे घरों की छतों से खेसारी की एक झलक पाने को बेताब थे।खेसारीलाल यादव ने खुली गाड़ी से ही हाथ हिलाकर लोगो से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।रोड शो के दौरान लगभग आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक लोगो का हुजूम खेसारी के वाहन के साथ चलकर खेसारी को निहारते रहे।खेसारी ने भी हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया।इस अवसर पर पुलिस के काफिले भी साथ रहे। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार ने गुरुवार को शनिचरी से नरकटियागंज होते हुए बगहा क्षेत्र में रोड शो किया।इस दौरान उनके साथ भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव व भाजपा लौरिया विधायक विनय बिहारी भी मौजूद रहे।इस दौरान खेसारीलाल यादव को देखने के लिए युवाओ की भीड़ उमड़ी हुई थी।वहीं राष्ट्रीय पथ727 के किनारे-किनारे खेसारीलाल को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ जमी रही।वही खेसारीलाल यादव ने रोड शो के दौरान सुनील कुमार का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने जीवन का हर सुख-दुख और तकलीफ देखा है।उन्हे वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र की जनता की पीड़ा की पहचान है। महागठबंधन के पास सत्ता पाने के लिए देश के जनता से झूठे वादे करने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।जनता ने तय कर लिया है कि देश की सुरक्षा के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए यहा से सीट एनडीए की झोली में देगी।