प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया संवाददाता (प्रियतम कुमार)| नगर के एचपीसीएल चीनी मिल के समीप बुधवार को देर शाम में साढू की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने के बाद नशा का सेवन कर वापस अपने भांजे के साथ लौट रहे मामा भांजे की बाइक की टकर बुलेरो से आमने-सामने हो गई। घायल की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी कमल राम के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद राम के रूप में हुई है। वहीं दूसरे घायल ब्यक्ति की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव निवासी रामा राम के 25 वर्षीय पुत्र सुरेश राम के रूप में की गई है। घायल प्रमोद राम ने बताया कि लौरिया के अशोक स्तंभ स्थित रामजानकी मन्दिर परिसर में हमारे साढू की बेटी का शादी थी। उसी शादी समारोह में मैं अपने भांजे सुरेश राम के साथ बाइक से आया था। शादी समारोह बुधवार की संध्या छह बजे संपन्न हो गया फिर मैं अपने भांजे के साथ लौरिया के चंडाल चौक के पास धांगड़ टोली गांव में कुर्सी पर बैठे-बैठे वहां पर हम दोनों मामा भांजा एक साथ देशी शराब पिए शराब पीकर हम दोनों अपने बाइक से घर लौट रहे थे जैसे ही चीनी मिल के छः नंबर गेट के सामने पहुंचे की लौरिया के तरफ से बगहा के तरफ जा रही बुलेरो गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें हम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तथा हम लोगों को अपने गाड़ी पर बैठाकर सरकारी अस्पताल पहुचाई जहां पर हम लोगों का इलाज हुआ। इलाज कर हम दोनों को डॉक्टर बेतिया रेफर कर दिया। वहीं चिकित्सक जितेन्द्र काजी ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु बेतिया रेफर कर दिया। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना कारीत बुलेरो गाड़ी एवं बाइक को चीनी मिल के पास से जप्त कर थाना लाया गया है। घटना से संबंधित कोई आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्यवाही की जाएगी।