बाइक की गति तेज होने के कारण असंतुलित होकर पलटा।
प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया | बेतिया मुख्य मार्ग एनएच 727 पराउटोला शिव मंदिर के समीप लौरिया से बेतिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार में बाइक सवार ब्यक्ति के संतुलन बिगड़ने के कारण झाझा मेल से जा टकराई। जिससे बाइक सवार ब्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गए।
बाइक चालक के साथ एक महिला भी सवार थी। जिससे उन्हें भी गंभीर चोटे आई है। स्थानीय लोगों ने तीनो घायलों को लौरिया रेफर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक जितेन्द्र काजी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए तीनों मोटर साइकिल सवार घायलों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। वहीं घायलो की पहचान पराउटोला निवासी विकाश कुमार,गोलू कुमार,नीतू कुमारी के रूप में हुई है।