प्रभात इंडिया न्यूज़ नरकटियागंज। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए रोटरी क्लब, रोट्रेक्ट क्लब और SSB द्वारा स्वीप के अंतर्गत मतिसरा कुंवर बालिग उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को SSB के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी और क्लब के आई पी पी नगर के समाज सेवी वर्मा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर कमांडेंट नेगी ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की, साथ ही कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को बिना किसी भय और प्रलोभन से मतदान करने की शपथ दिलाई।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार आशीष ने बताया कि इस रैली के माध्यम से आमजन को 25 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके लिए क्लब ने मतिसरा कुंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं के साथ नगर के विभिन्न मार्ग तथा आर्य समाज रोड, भगवती सिनेमा रोड शिवगंज चौक,शहीद स्मारक चौक होते हुए विभिन्न नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सबका यह अरमान है करना बस मतदान है, लोकसभा का भाग्य विधाता होता मतदाता है के नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय के प्राचार्य व्यास पाण्डेय ने विद्यालय के छात्राओं को अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के ई0 उमेश जायसवाल प्रो0 अतुल कुमार, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, आदित्य प्रकाश, निशांत कुमार, सुधीर कुमार ,विश्वजीत कुमार, डा़ अफताब आलम, अमरेश तिवारी, उमेश कुमार, ओकिन्दर यादव, प्रमोद कुमार के अलावा SSB के महिला और पुरुष जवानों ने भाग लिया।