प्रभात इंडिया न्यूज़ लौरिया (प्रियतम कुमार)| हमारी सरकार बनेगी तो पदाधिकारी और मजदूर का बच्चा एक साथ एक ही विद्यालय में एक ही बेंच पर पढेगा । यही नही एक ही अस्पताल में मजदूर और बडे बडे पूंजिपतियो का बेटे का ईलाज भी उन्ही के बगल के बेड पर होगा। उक्त बातें आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कही। शनिवार को वे नगर पंचायत लौरिया के स्थित साहु जैन उच्चतर माध्यमिक के खेल मैदान में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि विगत सत्तर वर्षो से बिहार मजदूरों की फैक्ट्री बना हुआ है। आज दिल्ली में सबसे अधिक बिहारी मजदूर ही काम करते है। पंजाब कृषि क्षेत्र में सबसे आगे है तो इसका कारण मुख्य कारण वहां सस्ते में उपलब्ध बिहारी मजदूर ही है। उन्होंने आम जन से अपने पार्टी के प्रत्याशी शफी महम्मद को केतली छाप पर मतदान कर जिताने की अपील की।